Wednesday, December 7, 2016

कच्छ में 4.2 तीव्रता का भूकंप

अहमदाबाद, सात दिसंबर :: गुजरात के कच्छ जिले में आज सुबह भूकंप का झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 आंकी गयी।

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के बाद किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है ।

गांधीनगर स्थित इंस्टि्टयूट ऑफ सिस्मोलाजिकल रिसर्च :आईसीआर: के एक अधिकारी ने बताया, रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया जिसका केंद्र कच्छ जिले में रापर से 15 किलोमीटर दूर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में था।

अधिकारी ने कहा कि सुबह 10 बजकर 51 मिनट पर भूकंप आया।


उन्होंने कहा, इससे पहले भी हल्के झटके आये थे। पहला झटका 1.6 तीव्रता का था जिसका केंद्र रापर से 18 किलोमीटर दूर था और दूसरे झटके की तीव्रता 2.8 थी जिसका केंद्र रापर से 20 किलोमीटर दूर था। दोनों भूकंप उसी क्षेत्र में क्रमश: सुबह सात बजकर 55 मिनट पर और 10 बजकर 29 मिनट पर आये।

कच्छ के जिलाधिकारी एम ए गांधी ने कहा कि भूकंप के बाद जिले के अधिकारी तालुका और गांवों से सूचना जुटा रहे हैं।

गांधी ने कहा, भूकंप की तीव्रता सामान्य से ज्यादा थी इसलिए हमारे अधिकारी किसी नुकसान का जायजा लेने के लिए रवाना हुए लेकिन सबकुछ सामान्य है।
You may also like:

No comments :

Post a Comment