जर्काता: इंडोनेशिया के
पूर्वी भागों में समुद्र के भीतर बुधवार को रिक्टर पैमाने पर 5.7 तीव्रता
का भूकंप दर्ज किया गया। हालांकि, इसके लेकर सुनामी की कोई चेतावनी जारी
नहीं की गई है।
मौसम विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी
सिन्हुआ ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह
9.42 बजे आया। भूकंप का क्रेंद मलुकु तेंगारा बारत के 86 किलोमीटर
पूर्वोत्तर में था और इसकी गहराई समुद्रतल से 10 किलोमीटर नीचे थी। भूकंप
से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।https://www.indilinks.com/2016/11/30/earthquake-in-indonesia-with-5-7-frequency/
No comments:
Post a Comment