अंडमान द्वीप में गुरुवार को स्थानीय
समयानुसार सुबह आठ बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर
इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई।
नई दिल्ली (एएनआई)। अंडमान द्वीप में
गुरुवार को स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया।
रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई।नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की गहराई 10 किमी मापी गई। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई और न ही अभी तक सुनामी अलर्ट की घोषणा की गई है।
गत मई माह में इसी तरह का झटका यहां आया था। रिक्टर स्कूल पर इसकी तीव्रता 5.3 मापी गई थी।
अंडमान में नाव डूबने से 21 की मौत, कई लापता
अंडमान में हो सकता है अगला कारगिल
http://www.jagran.com/news/national-earthquake-of-magnitude-51-hits-andaman-islands-14701079.html
No comments :
Post a Comment