Friday, May 20, 2016

मशीनों से पहले, इस महिला को पता चल जाता है कहां आया भूकंप, जानें कैसे?

क्या आपने कभी किसी ऐसी महिला के बारे में सुना है, जिसे सबसे पहले भूकंप आने की जानकारी मिलती हो, चाहे वो दुनिया के किसी भी हिस्से में आए? नहीं सुना तो बता दें कि स्पेन की रहने वाली 30 साल की मून रिबास ऐसी ही एक महिला हैं। दुनिया के किसी भी हिस्से में भूकंप आए, इन्हें सबसे पहले उसकी जानकारी हो जाती है। आखिर कैसे पता चलता है भूकंप के बारे में....
मून रिबास को भूकंप की जानकारी एक सिसमिक कम्प्यूटर चिप के जरिए होती है, जिसे उनके हाथ में ट्रांसप्लांट किया गया है। ऐसे में अगर दुनिया के किसी भी हिस्से में भूकंप आता है तो ये चिप वाइब्रेट करने लगता है। इस कारण से मून को 'सायबर्ग वुमन' के नाम से भी बुलाया जाने लगा है। संकेत मिलते ही मून आईफोन के एप्लिकेशन पर भूकंप के केंद्र और उसकी तीव्रता के आंकड़े को ढूंढ लेती हैं।
बता दें कि मून पेशे से डांसर हैं और भूकंप आने के बाद अपने डांस मूव्स के जरिए ही वे लोगों को इसके बारे में बताती हैं। मून पिछले साल नेपाल में भूकंप आने के साथ ही आधी रात को उठ कर बैठ गई थीं। ऐसे में कहा जा सकता है कि मून को भूकंप आने की जानकारी टीवी चैनल्स और रेडियो से भी पहले मिल जाती है।

http://www.bhaskar.com/news/KZHK-woman-who-can-feel-every-earthquake-in-world-5328788-PHO.html
You may also like:

No comments :

Post a Comment